विषाक्त पदार्थ खाकर किशोर हुआ मूर्छित अस्पताल में भर्ती

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन)। गुरुवार की दोपहर को 16 वर्षीय किशोर ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससें उसकी हालत बिगड़ गई। बेहोशी की हालत में किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला आलमपुर बाईपास में रहने वाले विनोद के 16 वर्षीय पुत्र राधे ने कोई विषाक्त पदार्थ खा लिया। जिससें राधे की हालत बिगड़ने लगी, पारिवारिकजनो आनन-फानन में किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में भर्ती कराया। चिकित्सालय की इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल सचान तथा चीफ फार्मासिस्ट वीरेंद्र कुमार ने किशोर का उपचार किया। इस मामले की सूचना चिकित्साधिकारी के द्वारा शासकीय मैमों के माध्यम से कोतवाली कालपी को भेजी जा चुकी है।
What's Your Reaction?






