साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन करते एक दुकानदार का हुआ चालान, चार को मिला नोटिस

कोंच (जालौन) बुधवार को साप्ताहिक बंदी के दौरान भी दुकानें खुलने को लेकर एसडीएम ने श्रम अधिकारी के साथ मिलकर बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान एक दुकानदार का चालान काटा गया जबकि पांच दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए।
एसडीएम ज्योति सिंह ने नायब तहसीलदार जितेंद्र पटेल एवं श्रम अधिकारी रामेंद्र सिंह के साथ नगर में रामगंज, सर्राफा, बर्तन बाजार से लेकर रामलीला मैदान, लवली चौराहा आदि स्थानों पर खुलने वाली दुकानों को देखा। इन स्थानों पर कुछ दुकानें साप्ताहिक बंदी के दिन भी लगातार खुलने को लेकर एसडीएम ने संबंधित दुकानदारों को नोटिस देकर चेतावनी दी। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि साप्ताहिक बंदी के दिन दुकानें पूर्णतः बंद रखें और नियमों का पालन करें। यदि साप्ताहिक बंदी के दिन दुकानें खुली पायी गयीं तो कार्यवाही कर जुर्माना वसूला जाएगा।
What's Your Reaction?






