एसडीएम ने किसानों को लाइन से 4 सौ बोरी खाद बटवाई

कालपी (जालौन) जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को ग्रामीण अचलों में कृषकों को उर्वरक की उपलब्धता करने के लिए एस डी एम कालपी मनोज कुमार सिंह ने सहकारी समितियां का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान किसानों से संवाद स्थापित करके उन्होंने सभी जरूरतमंदों को खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
मंगलवार की दोपहर को साधन सहकारी समिति हरचंदपुर के परिसर में उपजिलाधिकारी पहुंचे यहां पर किसानों को पंक्तिबद्ध करके लाइन लगवाई तथा 4 सौ बोली खाद का वितरण कराया। एसडीएम ने किसानों को समझाते हुए कहा कि सभी जरूरतमंदों को उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा तथा नियमानुसार तरीके से निर्धारित मात्रा में उर्वरक की बोरियां उपलब्ध कराई जाएगी।
फोटो - सोसाइटी में किसानों से संवाद करते एस डी एम।
What's Your Reaction?






