गॉव को साफ सुथरा बनाना हैं, संकल्प ये हमारा है-राजकुमार
कदौरा/जालौन कदौरा ब्लाक क्षेत्र जिलापेयजल एवं स्वच्छता समिति द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्राम खुटमिली, इटौरा बावनी, निस्वापुर, कुसमरा बावनी आदि ग्रामों में जागरूकता बैठके आयोजित की गई। इस अवसर पर ग्रामीणों ने पेड़ लगाकर उन्हें बचाने, गॉव को सिगल यूज पालीथीन से मुक्त करने और ग्राम का पर्यावरण साफ सुथरा रखने का संकलप लिया।
ग्राम खुटमिली में ग्राम पंचायत सहायक जानेन्द्र कुमार ने ग्रामीणो को जागरूक करते हुए सिंगल इस्तेमाल होने वाली पालीथीन का उपयोग नही करने की सलाह दी। उन्होने कहा कि इससे गॉव का पर्यावरण का सन्तुलन बिगडता है, वही यह सभी लोगो को नुकसान पहुचाती हैं।
ग्राम इटौरा बावनी में गाम प्रधान राजकुमार जल प्रहरी ने पानी की टंकी पर पेड लगाकर लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी को मिलकर पेड लगाना और पेडों के सरंक्षण करना होगा। हमें जिन्दा रहने के लिये आक्सीजन की आपूर्ति पेडो से होती है। ऐसे में पेडो को अधिक से अधिक लगाकर उन्हें संरक्षित करें।
ग्राम प्रधान कुसमरा बावनी संतोषी कुशवाहा व प्रतिनिधि मेहरबान कुशवाहा ने गौशाला में वृक्षारोपण करते हुए लोगो को अधिक से अधिक पेड लगाने का आवाहान किया।
ग्राम निस्वापुर में मंगला निगम ने लोगो को जागरूक करते हुए ने कहा कि सभी को मिलकर पर्यावरण के प्रति जागरूक होना होगा।
इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए यूनोप्स की ओर से जल जीवन मिशन में जिला सलाहकार देवेन्द्र गॉधी ने कहा कि ग्राम के पर्यावरण के शुद्व व साफ रखने के लिये लोगो की जागरूकता के प्रयास और पर्यावरण के बेहतर बनाने के लिये इन्फ्रास्ट्रक्टर की भी जरूरत हैं। घर घर खुशहाली के लिए हर घर हरियाली हो। सभी मिलकर प्रयास करे और अपने गॉव के पर्यावरण को बेहतर बनाये। ग्रामों सेनेटरी पेड से सुरक्षित निस्तारण से इन्सीलेटर लगाये जाए एवं ढक्कनदार गड्ढों ग्रामों में निर्माण करवाया जाए। ग्रामों में नालियॉ ढकी हुई होए ग्रेवाटर का प्रबन्धन के लिये लीचपिटए सोकपिट होए कूड़ाघरों को बनाया जाए। अधिक से अधिक पेड लगाने के साथ साथ डन्हें सरंक्षित करने के बेहतर प्रयास हों। सिगल यूज प्लास्टिक के उपयोग नही करने के लिये लोगो को जागरूक किया जाये। इस दौरान प्रमुख रूप से चन्द्रेश, रामायण, रामगुलाम, शिवशरण, कोमल, विमल, आदि उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?