स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी हेतु स्वास्थ्य विभाग ने किया बैठक का आयोजन
वीरेंद्र सिंह सेंगर
जुहीखा औरैया:- जनपद के सुदूर,नदी तटवर्ती बीहड़ी क्षेत्र के उपकेंद्र (स्वास्थ्य) ग्राम - जुहीखा में (चिकित्सा अधीक्षक) सुनील कुमार शर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अयाना के द्वारा जनहित में बैठक आयोजित की गई. जिसमें सईएचओ ,एएनएम,संगिनी, आशाओं,आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिशा-निर्देश एवं शज़ग जागरूकता से नियमित टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड, गर्भवती महिलाओं की ससमय जांच, प्रसव की गणना एवं संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शत प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों को भी जागरूक कर होने वालीं बीमारियों से बचाव के लिए विभिन्न प्रकार से (गंदा पानी एकत्रित न होने देना, साफ़-सफाई, कीटनाशक टेमीफोस् का छिड़काव, दूषित पानी पीने से बचना/बचाना) इत्यादि उपाय बता कर उपरोक्त को निर्देशित करते हुए जनता को भी जागरूक रहने के लिए बताया, इस दौरान बीपीएम, मॉनिटर डब्ल्यू एच ओ, आई एच ओ, इत्यादि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?