कालपी/जालौन कालपी आटा थाना क्षेत्र में गौकशी का मामला सामने आया है। भदरेखी गाँव के पास नदी में बोरी बन्द गौवँशो के अवशेष मिले है। मामला हिन्दू सँगठनो के संज्ञान में आता और वह विरोध प्रदर्शन करते इससे पहले पहुँची पुलिस ने अवशेषो को कब्जे में लेकर जाँच के लिए भेजा है।
वैसे तो गौकशी कालपी क्षेत्र के लिए कोई नया नाम नहीं है अक्सर ही इस तरह के मामले सामने आते रहते थे लेकिन विगत कुछ वर्षों से गौकशी के मामले सामने नहीं आए हैं लेकिन सोमवार सुबह आटा थाना क्षेत्र के भदरेखी गांव के पास से नकली नदी में ग्रामीणों ने बोरी में बंद गौवंशों के अवशेष देखे थे थोड़ी ही देर में मामला पुलिस तक पहुंच गया था। लेकिन पुलिस मौके पर पहुंची कि इससे पहले नदी में गौवंश के अवशेष मिलने की जानकारी क्षेत्र में फैल गई थी और और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए थे हालांकि कोई बवाल होता इससे पहले मौके पर पहुंची आटा थाना पुलिस ने गौवंश के अवशेष कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिए पर मामला हिंदू संगठनों तक भी पहुंच गया और उन्होंने पुलिस से इस मामले की जांच कर कठोर कार्यवाही की मांग की है। क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेन्द्र पचौरी के अनुसार नदी में गौवँशो के बोरी में बन्द तीन सिर मिले है जिन्हें कब्जे में लेकर जाँच के लिए भेजा गया है तथा अज्ञात गौकशो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और शीघ्र ही इस घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।
इनसेट
गौकशी की घटना आटा थाना पुलिस के इकवाल पर सवाल।
प्रदेश में भाजपा की सत्ता है और गौकशी जैसे अपराधो को गम्भीरता से लिया जाता है और आटा थाना प्रभारी अर्जुन सिंह अपराध उन्मूलन में विशेष योग्यता रखते हैं ऐसे में थाना से महज कुछ किलोमीटर दूर गौवँशो के अवशेष मिलने से थाना पुलिस की कार्प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
इनसेट
ग्रामीणो को शक क्षेत्र में ही हुई है गौकशी की घटना
इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा है कि यह अवशेष नदी के पानी में बहकर नही आये हैं लेकिन ग्रामीण पुलिस के इस कथन से सहमत नहीं है। लोगो की माने क्षेत्र में ही कही गौकशौ ने घटना को अंजाम दिया है जिसके तहत उन्होंने गाडी से अवशेष लाकर नदी में फेके है।
इनसेट
बालू के ट्रकों की निगरानी में लगी रही पुलिस उधर आस्था पर चोट कर गए गौकश
भले ही थाना पुलिस गौकशी किस घटना को गंभीरता से ना ले लेकिन यह अपराध प्रदेश सरकार की प्रमुखता में शामिल है लेकिन इसके बावजूद भी थाना क्षेत्र में गांव पर सक्रिय हैं या पुलिस की साख पर सवाल है सूत्रों की माने आटा थाना पुलिस ज्यादातर समय बालू से लदे ट्रकों की निगरानी में लगी रहती है जिसका फायदा गौकशी करने वालो ने उठाया है।