एडीएम ने मुस्लिम धर्मगुरुओ, शिक्षकों,
तथा व्यापारियों से मांगा सहयोग।
कालपी जालौन गुरुवार को नगरपालिका सभागार में अपर जिलाधिकारी पूनम निगम की अध्यक्षता में मुस्लिम धर्मगुरुओ, शिक्षकों व्यापारियों, चिकित्सको सभासदों की बैठक संपन्न हुई। मीटिंग में कालपी नगर में टीकाकरण अभियान में पिछड़ने पर चिंता जताते हुए सभी लोगों के सहयोग से अभियान के तहत कोविड-19 वैक्सीनेशन कराने के लिए जोर दिया गया।
उपजिलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुंदर सिंह,
सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शेख शहरयार, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार की मौजूदगी में आयोजित बैठक में बोलते हुए अपर जिलाधिकारी पूनम निगम ने कहा कि कोरोनावायरस की मुक्ति दिलाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसके वावजूद लक्ष्य के अनुरूप कोविड टीकाकरण की स्थिति संतोष जनक नहीं है। तमाम लोगों को अभी तक टीकाकरण नहीं हो सका है। उपजिलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि कालपी नगर की जनसंख्या
60 हजार है। जिसमें 38 हजार लोगों को वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लेकिन अभी तक कई लोगों को प्रथम डोज नहीं दी गई है। इसी प्रकार दूसरी डोज के लिए तमाम लोग शेष रह गए हैं। इसी प्रकार 15 से 18 वर्ष के 3622 पात्र लोगों में 14 सौ लोगों को डोज दी जा चुकी है।वहीं अब तक 115 व्यक्तियों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है। उपजिलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि अन्य स्थानों की तुलना में नगर पालिका क्षेत्र कालपी की स्थिति ठीक नहीं चल रही है।अपर जिलाधिकारी पूनम निगम ने कहा कि वैक्सीनेशन कराने के लिए सभी लोग जोरदार तरीके से जुट जाए।उन्होंने कहा कि सभी धर्म गुरुओं, सभासदों, व्यापारीयों, बुद्धिजीवी लोग अपने अपने घरों तथा आसपास के लोगों को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए पूरी शिद्दत से जुट जाये ।बैठक में आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल नुजहत जहां, मुफ्ती अशफाक अहमद बरकाती, हाफिज दावर, पालिका के एकाउंटेंट हर भूषण सिंह चौहान, आबिद खान सभासद, कल्लू मस्तान, रामप्रकाश,प्रदीप गांधी अरविन्द यादव, रामभुवन सिंह समेत भारी संख्या में बुद्धिजीवी मौजूद रहे ।