कालपी जालौन कालपी नगर के मोहल्ला हरी गंज के लोग पेयजल की समस्या से परेशान हैं मोहल्ले में लगे हैंडपंप हुआ वाटर कूलर खराब है मोहल्ले के सभासद भी समस्या को लेकर ज्ञापन दे चुके हैं फिर भी नगर पालिका प्रशासन इस समस्या के समाधान के लिए ध्यान नहीं दे रहा है कालपी नगर के मोहल्ला हरी गंज में लगभग 10 हैंडपंप लगे हैं तथा एक वाटर कूलर काली देवी मंदिर में लगा है फिर भी विडंबना यह है कि हेडपंप व वाटर कूलर खराब पड़े हैं जिसके कारण यहां के बाशिंदे पेयजल के लिए परेशान है मोहल्ले के पुरुष महिलाएं व बच्चे सुबह होते ही अपने बर्तन लेकर पानी की तलाश में निकल पड़ते हैं लोग एक एक बाल्टी पानी के लिए परेशान हैं मोहल्ले के सभासद श्याम यादव ने बीती 7 मई को खराब हैंडपंप हुआ वाटर कूलर को लेकर एक प्रार्थना पत्र अधिशासी अधिकारी व पालिकाध्यक्षा को दिया था इसके बाद भी अभी तक कोई सुनवाई नही हुई वही काली देवी मंदिर मे लगे वाटर कूलर यहाँ से निकलने वाले राहगीर की प्यास बुझाते थे लेकिन अब ऐसा नही होता है नगर पालिका अध्यक्ष बैकुंठि देवी ने बताया की हैडपंप व वाटर कूलर सही कराये जाए।