कालपी /जालौन – नगर की प्रमुख शिक्षण सस्थां एमएसवी इण्टर कालेज कालपी के प्रसाद भवन में न्यू लोक कल्याण समिति द्वारा मेघावी छात्रों का सम्मान समारोह किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी अंकुर कौशिक व पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह ने मां सरस्वती का पूजन कर शुभारम्भ किया।
शुक्रवार की शाम एमएसवी इण्टर कालेज के प्रसाद भवन में न्यू लोक कल्याण समिति द्वारा आयोजित मेघावी छात्र सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अंकुर कौशिक ने अपने उद्बोधन में कहाकि आज बहुत अच्छा लग रहा है कि आप लोगों ने अपने माता पिता का नाम रोशन किया अपने शहर का नाम रोशन किया तथा अपने अध्यापको का नाम रोशन किया। उन्होनें कहाकि आगे भी आप लोग कम्पटीशन तैयारी करे तथा उनके लायक जो सहयोग हो वह देने का प्रयास करेगे। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह ने कहाकि यह गौरव की बात है कि कभी व छात्र हुआ करते थे आज मेघावी छात्र छात्राओं का सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ है।अपने अध्यापकों और अभिवावकों का सम्मान जरूर करें।इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने के ह्देश व जयराम पाल सर्वोदय की जिया व जुस्त जू सनराइज की बैशाली पाण्डेय ग्रीन बैली इरम खान नगर पालिका बालिका इण्टर कालेज की बेबी आदि इण्टर मीडियट व हाईस्कूल के 19 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।इससे पूर्व आये हुये अतिथियों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कोतवाली कालपी के उदयवीर सिंह,डा0 नरेश मैहर,छोटेलाल विश्वकर्मा,शिव बालक सिंह यादव,आशुतोष मिश्रा,जय खत्री,वीरेन्द्र चौधरी,शैल विश्नोई,राम पाण्डेय,श्याम पाण्डेय,अफजाल खा,जय कान्त पुरवार,किशन शुक्ला,शमीम अख्तर,डा0 सुरेश प्रजापति,पुरूषोत्तम गुप्ता,महमूद,नरेश विश्नोई,सन्तोष अवस्थी,आसिफ कुरैशी आदि बडी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र वर्मा द्वारा किया गया।