झांसी : अखंड भारत के शिल्पी भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का 72 वें परिनिर्वाण दिवस पर बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के तत्वाधान में विचार गोष्ठी पटेल चौक झांसी में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य श्रीमती रमा आर.पी. निरंजन तथा अध्यक्षता अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव कालका प्रसाद पटेल ने की,सरदार पटेल की प्रतिमा पर जिलाधिकारी झांसी रविंद्र कुमार एवं पुलिस कप्तान राजेश एस सहित समिति के सभी लोगों ने माल्यार्पण किया l विचार गोष्ठी में विधान परिषद सदस्य आर पी निरंजन ने सरदार पटेल द्वारा अखंड भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की रमा आर पी निरंजन ने समाज के लोगों से कहा पटेल द्वारा प्रशस्त मार्ग पर चलने की अपील की तथा एमएलसी जी ने बताया कि सरदार पटेल जी की मूर्ति( महरौनी ,गरौठा ,टहरौली, धमना ,उरई,) में स्थापित की जा चुकी है एवं तीनों जिलों की (झांसी, ललितपुर ,जालौन) सभी तहसीलों में सरदार पटेल जी की मूर्ति लगाने का कार्य किया जायेगा l कालका प्रसाद पटेल ने कहा कि देश सरदार वल्लभभाई पटेल के द्वारा किए गए कार्यों को कभी नहीं भुला सकता l सुदेश पटेल ,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि टीकाराम पटेल, केंद्रीय अध्यक्ष शिव शंकर पटेल ने संबोधित किया l इस मौके पर उपस्थित रहे गणमान्य डॉ.पी एल वर्मा,जानकी मुखिया, जयप्रकाश, राघवेंद्र पटेल,मनोज पटेल, गोविंद, उमेश पटेल, नंदकिशोर महामंत्री, डॉ.आरके निरंजन, अवधेश कुमारी, भूपेंद्र होंडा प्रधान, बद्री प्रसाद प्रधान बड़वारा, सूरत पटेल प्रधान, महेंद्र चौधरी, डी एम कटियार,डा सुरेश, महेंद्र पटेल मड़गुवा, सौरभ पटेल, संजय पटेल धमना, चरण सिंह पटेल, राजेंद्र पटेल सट्टा,तेज सिंह निरंजन, रिंकू मुखिया, लाखन, स्केंद्र पटेल, राम संजीवन निरंजन, जगत पटेल, उत्तम पटेल, मूरत पटेल, मनोज, इमरत पटेल, शंभू पटेल प्रधान नौटा, कमलेश प्रधान बैंदा, पूरनलाल, मुकेश सचान, वासुदेव, रंजीत, रानू पटेल, भूपेंद्र विजौरा, के के पटेल बंगरा, महेश, हरपाल गंगवार, अजय पटेल भेड़ अरविंद पटेल, अरुण पटेल, सानंद सचान, एस के सचान, पंकज पटेल, रवि पटेल खाड़ेनी, श्रीपत पटेल स्यावरी, संदीप पटेल गरौठा आदि लोग उपस्थित रहे l
संचालन जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जितेंद्र पटेल ने किया एवं आभार जिलाध्यक्ष बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति गोटी राम निरंजन ने व्यक्त किया l