कोंच(जालौन) विधान सभा निर्वाचन 2022 को शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अपनी छोटी से छोटी कमियों को दूर करते हुए प्रत्येक पहलुओं पर बिचार कर रही है जिससे अपराधियों एवं शरारती तत्वों का मनोबल तोड़ा जा सके इसी को लेकर कोतवाली परिसर में दिन गुरुबार को प्रभारी निरीक्षक वलिराज शाही ने चौकीदारों की क्लास लगाते हुए उन्हें निर्देशित किया कि आप लोग अपने अपने क्षेत्रों में अराजक तत्वों पर नजर रखें और ग्राम में जुआ शराब आदि कुछ भी होता है तो उसकी जानकारी पुलिस को दें वहीं आपके ग्रामों में जिन लोगों के शस्त्र जमा न हुए हो उनके घर जाकर उन्हें शस्त्र जमा करने जे लिए कहें और जो व्यक्ति शस्त्र जमा करने से मना करता है तो उसकी भी सूचना पुलिस को दें हर हाल में सौ प्रतिशत शस्त्र जमा होने चाहिए अगर किसी को शस्त्र जमा करने में कोई दिक्कत आ रही है तो वह व्यक्ति आवेदन के माध्यम से इस्क्रीनिंग कमेटी से परमीशन ले सकता है इस दौरान चौकीदार राम शरण रामबाबू बिश्वनाथ कप्तान सिंह ज्ञान सिंह योगेश कुमार चित्तर सिंह पप्पू बहादुर कल्याण सिंह मंगल सिंह सलमान सहित तमाम ग्रामों के चौकीदार मौजूद रहे।