कालपी जालौन आगामी विधानसभा के आम चुनाव को कुशलतापूर्वक पूर्वक निपटाने तथा निर्वाचन सम्बंधित सुझाव एवं समस्याओं को दर्ज करने के लिए उप जिलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह के द्वारा तहसील स्तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम कार्यालय की स्थापना कराई गई है। कंट्रोल रूम में 24 घंटे राजस्व कर्मचारी तैनात रहेंगे।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक तहसील परिसर में स्थापित चुनाव कंट्रोल रूम में लक्ष्मीकांत द्विवेदी, जितेंद्र कुमार,भगवान सिंह, लालबहादुर, प्रेम पांडेय, रमाकांत राजस्व अमीनो की तैनाती की गई है। इसी प्रकार प्रकाश कुमार, सियाराम तथा विजय सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी कंट्रोल रूम में तैनात किया गया है । पटल लिपिकों रामदत्त ने बताया कि कंट्रोल रूम में मतदाताओं की समस्याओं तथा सुझाव को दर्ज किया जाएगा तथा प्राथमिकता से उसका निदान भी किया जाएगा।