जन्म से 6 माह तक शिशुओं को ऊपर का पानी देने से कई बीमारी व जान जाने का खतरा
कदौरा जालौन शासन द्वारा जारी आदेश पर स्वास्थ्य एवं बाल विकास द्वारा नवजात से 6 माह तक के बच्चों के लिए पानी नहीं केवल मां के स्थनपान का जागरूकता अभियान मई-जून में जारी रहेगा जिसमे गर्भ धारियों को जागरूक किया जाएगा कि 0 से महा तक के बच्चों को पानी नहीं केवल मां का दूध देना आवश्यक है प्रेस वार्ता के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक चक्र द्वारा बताया गया है शासन के निर्देश पर 10 मई से 30 जून नवजात शिशुओं के लिए पानी नहीं केवल स्तनपान जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसमें विकास खंड क्षेत्र के परिवार जहां जीरो से 6 माह के बच्चे हैं उन्हें केवल मां का दूध ही पिलाएं एवं ऊपर का पानी न दें कहां है कहां है कि परिवारों को ये जानना बेहद जरूरी है की जन्म से लेकर 6 माह तक बच्चों को पानी देने से उनका पेट भर जाता है बच्चे मां का दूध नहीं पी पाते एवं आवश्यक पोषक तत्वों की बच्चों में कमी रह जाती है जैसा कि भीषण गर्मी के चलते कुछ लोग उक्त 6 माह की अवधि के बच्चों को ऊपर का पानी देती हैं जिससे बच्चों को काफी हद तक नुकसान है जिससे बच्चों में दस्त कृपोषण जैसी घातक बीमारी बच्चों में हो जाती है