कालपी जालौन बीते सप्ताह दिन दहाड़े वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष के घर में हमला करने की घटना में शामिल एक नामजद आरोपी को इलाकाई पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
विदित हो कि भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता का घर नगर के मोहल्ला रावगंज में भीड़भाड़ वाले इलाके स्टेशन चौराहे में है। भाजपा नेता नवीन गुप्ता 14 जून की पूर्वाहन करीब 10 बजे अपने घर में मौजूद थे। इसी दौरान नामजद आरोपी अनमोल सिंह
निवासी मोहल्ला रावगंज तथा सचिन निवासी ग्राम बैरई थाना कालपी अपने पाच साथियों सहित घर के अंदर घुस कर हमला कर दिया था। हमलावर अपनी मोटर साइकिल को घटनास्थल पर छोड़ भाग गये थे। पुलिस ने 147/148/452/323/504/506 आईपीसी के तहत इसका मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह तथा एस एस आई नन्हे लाल सिंह आरोपियों को पकड़ने में प्रयासरत थे। मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक नन्हे लाल सिंह की टीम ने जोल्हूपुर मोड़ में नामजद आरोपी सचिन सिंह निवासी ग्राम बैरई थाना कालपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है।