भू माफिया-वन विभाग और राजस्व के पाटों में पिस रहा क्या आमजन?
कालपी जालौन एलएसडी वायरस मच्छरों और मक्खियों जैसे खून चूसने वाले कीड़ों से आसानी से फैलता है साथ ही यह दूषित पानी लार और चारे के माध्यम से गीत फैलता है पशुओं को रखने वाली जगह को साफ रखें उनके चारे और पानी की व्यवस्था भी अन्य मवेशियों से अलग रखें। लंबी वायरस के लक्षण पशु को बुखार आना वजन में कमी आंखों में पानी टपकना लार बहना शरीर पर गांठे पढ़ना दूध कम देना और भूख ना लगना इस वायरस के प्रमुख लक्षण हैं यह वायरस पशुओं में बना रहता है इस वायरस के प्रकोप से शरीर दिन-प्रतिदिन खराब होने लगता है।
बताते चले की कालपी नगर में लम्पि वायरस ने गायो को बुरी तरह घेर रखा है इसी के चलते गौ रक्षा सेवको ने लम्पि वायरस की गायो के बारे में पता कर जहा जहा लम्पि वायरस से जूझ रही गाय वहाँ वहाँ जाकर लम्पि वायरस गायो को लम्पि वायरस से बचने के लिए गायो को इंजेक्शन व दवा खिलाने का काम कर रहे है दिन प्रति दिन
गौ रक्षा सेवको के नाम छोटू तिवारी, राजदीप गुप्ता, अवदेश सेंगर, आकाश राठौर,।