भू माफिया-वन विभाग और राजस्व के पाटों में पिस रहा क्या आमजन?
कोंच(कैलिया) तहसील क्षेत्र के ग्राम कैलिया में दिन शुक्रवार से श्रीमद्भागवत कथा शुभारम्भ के पूर्व ग्राम में हाट बाजार में स्थित शंकर जी मन्दिर से विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया यह कलश यात्रा भगवान शंकर जी के मंदिर से शुरू हुई जहाँ पर विधि विधान के साथ मन्दिर से कलशों में जल भरा गया जिन्हें माताओं-बहिनों ने अपने सिर पर धारण किया एवं कथा व्यास स्वामी श्री रामेश्वरानंद महाराज श्री अविनाशी गीता आश्रम ट्रस्ट बृन्दावन और श्रीमद्भागवत के परीक्षत प्रकाश चन्द्र कस्तवार उनकी पत्नी ममता कस्तवार भी साथ साथ चल रहीं थी यहाँ से कलश यात्रा ग्राम में भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा पर फूलों की बर्षा की और कलश यात्रा में डीजे की धुन पर श्रद्धालु भक्त भाव विभोर होकर चल रहे थे तो वहीं श्रद्धालु महिलाएं सिर पर कलश रखकर मंगल गीत गाते हुए चल रहीं थी इस मौके पर कलश यात्रा में चल रहे सभी श्रद्धालुओं से ग्राम में श्रीमद भागवत कथा सुनने की सभी से अपील की कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ वहीं कलश यात्रा का कथा स्थल पर पहुंचकर समापन किया गया वहीं कथा व्यास रामेश्वरानंद महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत पुराण के महात्म्य पर चर्चा की इस दौरान पवन तिवारी अरविंद कुमार दुबे पुष्पेंद्र दुवेदी जितेंद्र सोनी राहुल पाटकर संतोष पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में भगवत प्रेमी मौजूद रहे।