कालपी जालौन- बीती शाम उप जिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक ने कालपी नगर के मुहल्लां आलमपुर स्थित कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण किया तथा वहां पर रह रहे गौवशों की व्यवस्थाओं को देखा तथा मैदान में भरे जल जराव को देखा तथा टीन सैड में विछ रहे इण्टर लाकिंग को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दियें।
बुधवार की शाम को उप जिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक ने नगर की कान्हा गौशाला का बिना किसी सूचना का औचक निरीक्षण किया तथा गौशाला के मैदान में भरे पानी को नाली बनाकर बाहर निकाला गया। इसके अलावा गौशाला टीन सैड के नीचे इण्टर लाकिंग के कार्य को देखा। गौशाला में मौजूद राकेश,कृपाल,देशराज,जगमोहन,वीरसिंह आदि से अलग-अलग वार्ता की तथा गौशाला के रजिस्टर चैक किये तथा साफ सफाई पानी खाने का भूसा व दवाईयों आदि की जानकारी लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दियें। वही कान्हा गौशाला का संचालन देख रहे नगर पालिका परिषद कालपी के आरआई राम भवन सिंह ने बताया कि मौजूदा समय में 188 गौवंश है तथा 80 कुन्टल भूसा स्टाक में है इण्टर लाकिंग का कार्य तेजी से हो रहा है तथा मैदान में भरे जल भराव की समस्या समाप्त हो गयी है। एक परिवार गौशाला के भीतर रहता है। जिसे 3 दिन के भीतर कांशीराम कालौनी में सिफ्ट कर दिया जायेगा।