झांसी (उत्तर प्रदेश) लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147 वी जयंती का आयोजन बलदेव भाई पटेल जूनियर हाई स्कूल झांसी से शुभारंभ श्रीमती रमा आर पी निरंजन एमएलसी झांसी, ललितपुर, जालौन ने विशाल शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया शोभायात्रा बलदेव भाई पटेल जूनियर हाई स्कूल झांसी से प्रारम्भ होते हुए बड़ा बाजार ,कोतवाली ,जीवन साह, इलाइट से पटेल चौक इलाहाबाद बैंक पर स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य अतिथि श्रीमती रमा आर पी निरंजन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता कालका प्रसाद पटेल राष्ट्रीय सचिव अपना दल एस ने की , अति विशिष्ट अतिथियों के रूप में गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ,बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ,मऊरानीपुर विधायक डॉ रश्मि आर्या पप्पू सेठ गुरसराय ब्लॉक प्रमुख पदमा टीकाराम पटेल विशिष्ट अतिथियों में जदयू प्रदेश सचिव महेंद्र पटेल, पूर्व सीएमओ प्रताप सिंह, केंद्रीय अध्यक्ष शिव शंकर पटेल, जानकी प्रसाद मुखिया ,पन्नालाल पटेल, गोटी रामनिरंजन, नंदकिशोर पटेल, डॉक्टर पी एल वर्मा, ललित पटेल ,धर्मेंद्र निरंजन, छत्रसाल दादा, जगरूप सचान सभी अतिथियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला इस दौरान उपस्थित लोगों में विक्रम पटेल मुकेश सचान सानंद सचान डॉ सुरेश अंबिका पटेल ,जयप्रकाश ,देवेंद्र, अरविंद ,आशीष ,निर्मल ,पीतांबर, मयंक ,आलोक ,सौरभ, रंजीत, विजय डॉ जी. एस.चौधरी, डॉ अमित निरंजन, डॉ राम बाबू ,हर पाल गंगवार, चरण सिंह ,बासुदेव, दिनेश सिंह, डॉक्टर आरके निरंजन, विनय सचान, डॉक्टर मुकुट निरंजन, राघवेंद्र पटेल वं विद्यालय के समस्त अभिभावक गण उपस्थित रहे संचालन प्रेमलेश निरंजन एवं विनोद निरंजन ने किया अंत में आभार बलदेव भाई पटेल जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य स्केन्द्र पटेल ने किया।