आटा जालौन विकास खण्ड कदौरा थाना आटा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम भदरेखी में मिट्टी का खनन हो रहा है जिस कार्य में दर्जनों ट्रैक्टर लगे हैं और बराबर मिट्टी ढोई जा रही है!
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक तरफ मिट्टी खनन पर अंकुश लगाने के लिए हर दिन नये नये कानून बनाकर खनन रोकने का प्रयास कर रही है लेकिन योगी सरकार कितने भी प्रयास कर ले कितने भी कानून क्यों न बना ले इस तरह के कानून माफियाओं के लिए कोई भी मायने नहीं रखते!वहीं दूसरी तरफ अवैध खनन कार्य में लिप्त खनन माफियाओं के कानों में जूं तक नहीं रेंगता!
इस समय खनन विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते मिट्टी का खनन जोरों पर चल रहा है!ट्रैक्टर मालिक व ड्राईवर कानून को ताक पर रखकर मिट्टी की खुदाई कर रहे हैं!थाना आटा क्षेत्र के ग्राम भदरेखी में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है!कुछ महिने पूर्व इस कार्य के लिए कुछ लोगों पर कानूनी कार्यवाही भी हुई थी!लेकिन मिट्टी खनन माफियाओं का कारोबार फिर से फलने फूलने लगा है!आखिर प्रशासन क्यों मूक दर्शक बना हुआ है यह सोचने का विषय है!इस पूरे प्रकृण में कौन संरक्षण दे रहा है तथा इसके तार किससे जुडे़ हुए हैं इसकी भी जांच किए जाने की आवश्यक्ता है!