थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा 04 अदद लैपटाप, 06 अदद कम्प्यूटर मॉनीटर, 09 अदद की बोर्ड, 05 अदद माउस, 01 एक्शटेन्शन कार्ड, 46 मोबाइल स्क्रीन गार्ड, 34 मोबाइल कवर, 10 अदद कनेक्टर लीड, 10 अदद ईयर फोन, 10 अदद मोबाइल बैट्री, 03 अदद मोबाइल चार्जर, 09 पीस कार्ड रीडर, 01 अदद झूला, 01 अदद मोबाइल बिना बैट्री, 34 अदद नये मोबाइल मय बैट्री मय चार्जर(कीमत लगभग 5 लाख) व 01 अदद आला नकब के साथ 02 नफ़र शातिर चोर गिरफ्तार |
दिनांक 21/22.01.2019 की रात्रि में वादिनी श्रीमती सियालली पत्नी रामकुमार नि० कस्बा तिलोई थाना मोहनगंज के घर/दुकान में चोरी हो जाने के सम्बन्ध में वादिनी के तहरीर पर थाना मोहनगंज पर मु०अ०स० 33/19 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया था | जिसके शीघ्र खुलासे हेतु प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री बी०सी०दूबे द्वारा क्षेत्राधिकारी तिलोई व प्रभारी निरीक्षक मोहनगंज धीरेन्द्र कुमार सिंह को कड़े निर्देश निर्गत किये गये थे | जिस क्रम में दिनांक 23.01.2019 को उ०नि० सत्यप्रकाश मय हमराह चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, तलाश अभियुक्त क्षेत्र में मौजूद थे | मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति सेमरौता रोड पर चोरी के माल को बेचने को लेकर आपस में बात कर रहे हैं | इस सूचना पर सेमरौता रोड पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को घेर कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए समय करीब 03:05 बजे रात्रि पकड़ लिया गया | पूछने पर एक ने अपना नाम बब्लू उर्फ़ आसिफ व दूसरे ने रमजान बताया | पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 21/22.01.2019 की रात्रि में अपने दो और साथियों 1. सलमान, 2.नियाज के साथ मिलकर श्रीमती सियालली पत्नी रामकुमार नि० कस्बा तिलोई थाना मोहनगंज के घर/दुकान में चोरी कर माल को अपने घर में छुपाये जाने की बात स्वीकार की | पकड़े गये अभियुक्तों की निशानदेही पर अभियुक्त रमजान के घर से 02 अदद लैपटाप,04 अदद कम्प्यूटर मॉनीटर, 04 अदद की बोर्ड, 05 अदद माउस, 01 एक्शटेन्शन कार्ड, 46 मोबाइल स्क्रीन गार्ड, 34 मोबाइल कवर, 10 अदद कनेक्टर लीड, 10 अदद ईयर फोन, 10 अदद मोबाइल बैट्री, 03 अदद मोबाइल चार्जर, 09 पीस कार्ड रीडर, 01 अदद झूला, 01 अदद मोबाइल बिना बैट्री, 19 अदद नये मोबाइल मय बैट्री मय चार्जर व 01 अदद आला नकब बरामद हुआ तथा अभियुक्त बब्लू उर्फ आशिफ के घर से 15 नये मोबाइल, एक बोरी में 02 लैपटाप,02 अदद मानीटर, तथा 05 की बोर्ड बरामद हुआ | पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही व बरामदगी का विवरण निम्न है-
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. बब्लू उर्फ आशिफ पुत्र जमील अहमद नि0 मोहल्ला तकिया कस्बा तिलोई थाना मोहनगंज अमेठी |
2. रमजान पुत्र जाकिर नि0 मोहल्ला तकिया कस्बा तिलोई थाना मोहनगंज अमेठी |
बरामदगी-
04 अदद लैपटाप, 06 अदद कम्प्यूटर मॉनीटर, 09 अदद की बोर्ड, 05 अदद माउस, 01 एक्शटेन्शन कार्ड, 46 मोबाइल स्क्रीन गार्ड, 34 मोबाइल कवर, 10 अदद कनेक्टर लीड, 10 अदद ईयर फोन, 10 अदद मोबाइल बैट्री, 03 अदद मोबाइल चार्जर, 09 पीस कार्ड रीडर, 01 अदद झूला, 01 अदद मोबाइल बिना बैट्री, 34 अदद नये मोबाइल मय बैट्री मय चार्जर(कीमत लगभग 5 लाख) व 01 अदद आला नकब के साथ 02 नफ़र शातिर चोर गिरफ्तार |
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
मु०अ०स० 33/19 धारा 457,380,411 भादवि थाना मोहनगंज अमेठी |
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 सत्यप्रकाश थाना मोहनगंज अमेठी |
2. उ0नि0 प्रदीप कुमार यादव थाना मोहनगंज अमेठी |
3. उ0नि0 बुद्धीलाल रावत थाना मोहनगंज अमेठी |
4. उ0नि0 राकेश कुमार शर्मा थाना मोहनगंज अमेठी |
5. का0 राकेश सिंह थाना मोहनगंज अमेठी |
6. का0 विनोद मौर्या थाना मोहनगंज अमेठी |
7. का0 अनिरुद्ध यादव थाना मोहनगंज अमेठी |

उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को उत्साहवर्धन हेतु प्रभारी पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10,000 रूपये का नकद पुरस्कार घोषित किया गया |आजतक मीडिया ,अनिल नीखरा जालौन

error: Content is protected !!

Batman138 Bro138 Dolar138 Gas138 Gudang138 Hoki99 Ligaciputra Panen77 Zeus138 Kilat77 Planet88 Gaspol168 Sikat88 Rupiah138 Garuda138 Gacor77 Roma77 Sensa138 Panen138 Slot138 Gaco88 Elanggame Candy99 Cair77 Max7 Best188 Space77 Sky77 Luxury777 Maxwin138 Bosswin168 Cocol88 Slot5000 Babe138 Luxury138 Jet77 Bonanza138 Bos88 Aquaslot Taktik88 Lord88 Indobet Slot69 Paus138 Tiktok88 Panengg Bingo4d Stars77 77dragon Warung168 Receh88 Online138 Tambang88 Asia77 Klik4d Bdslot88 Gajah138 Bigwin138 Markas138 Yuk69 Emas168 Key4d Harta138  Gopek178 Imbaslot Imbajp Deluna4d Luxury333 Pentaslot Luxury111 Cair77 Gboslot Pandora188 Olxtoto Slotvip Eslot Kuy138 Imbagacor Bimabet